गोरखपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटी कांग्रेस पार्टी 31 अक्टूबर को गोरखपुर के चंपा पार्क में कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली का आयोजन करेगी। इसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी ने गोरखपुर के तारामंडल रोड स्थित एक होटल में वार्डन तैयार किया जिसमें विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई है और तैयारी में जुट गई है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समस्त पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकर लगातार बनाने में लगे हुए ।
आपको बता दें कि चंपा देवी पार्क में होने वाली प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने के लिए आज अजय कुमार लल्लू और राजेश तिवारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों पूर्व पदाधिकारियों वार्ड अध्यक्षों के साथ बैठक हुई। जिसमें प्रियंका गांधी की होने वाली रैली को सफल बनाने पर चर्चा हुई।
रैली को सफल बनाने के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को चंपा देवी पार्क में होने वाली कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनक पांडे और राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम के संयुक्त नेतृत्व में दीवानी कचहरी अधिवक्ताओं के बीच में जनसंपर्क कर दिल्ली में आमंत्रित किया। इस दौरान जनसंपर्क प्रदेश कार्यसमिति मनमोहन तिवारी जिला अध्यक्ष इंजीनियर अजीत पाठक युवा प्रदेश महासचिव सुमित पांडे बादल चतुर्वेदी दीपक तिवारी अमित शुक्ला मनीष पांडे मुकेश यादव सतीश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।