PoliticsTrending

बीजेपी की तानाशाही की सरकार को हटाने का काम करे भागीदारी संकल्प मोर्चा

आज समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत को देखकर बीजेपी की सरकार बौखला गई

मऊ: जनपद के नगर के विजय प्लाजा में भागेदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में सुभासपा और समाजवादी पार्टी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की। बैठक में संयुक्त रूप से मिलकर एक दूसरे का सहयोग करने का निर्णय लिया गया। भागीदारी संकल्प संयुक्त मोर्चा के मुख्य अतिथि तथा निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए  कहा कि, अब समय आ गया है कि, संकल्प मोर्चा एकजुट होकर बीजेपी की तानाशाही की सरकार को गद्दी से हटाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि, आज समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत को देखकर बीजेपी की सरकार बौखला गई है। प्रदेश संगठन मंत्री बिच्छे लाल राजभर तथा प्रदेश महासचिव दीनानाथ यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि, फिर से लोगों को प्रलोभन देने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता जान चुकी है यह पूंजीपतियों की सरकार पहले लालच देकर बाद में उन्हीं से निकाल ले रही है। कभी इसी भाजपा ने डीजल, पेट्रोल, राशन, रसोई गैस, बिजली सस्ती करने का आश्वासन दिया और बाद में लोगों के जेब पर डाका डालकर निकाल भी लिया। इसलिए बीजेपी के चुनाव के पहले दिए जा रहे फोटोयुक्त लिफाफा राहत सामग्री के साजिश को समझें और पूर्व के वादाखिलाफी और आश्वाशन से जनता को अवगत कराएं।
सुभासपा के मंडल प्रभारी जयनाथ सिंह ने कहाकि बीजेपी से मांगने पर वह हक हिस्सा नहीं देने वाली । अपने अधिकार पाने के लिए उससे सत्ता छीननी पड़ेगी। सुभासपा के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने कहाकि गांव-गांव में संयुक्त प्रयास से बीजेपी के मंसूबों को ध्वस्त किया जाएगा। भागेदारी पार्टी पी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ प्रजापति ने कहाकि प्रजापति समाज भी अब जाग चुका है ।
2022 में सपा की सरकार बनवाकर ही दम  दे जाएगा। बैठक को जिला महासचिव कुद्दूस अंसारी, नन्हकू राजभर, सीताराम कुशवाहा, जिलाउपाध्यक्ष दिनेश यादव गुड्डू, रामधनी चौहान कोषाध्यक्ष, रामसमुझ पटेल, गंगा चौहान, लालचंद यादव, लालधर यादव, रामप्रकाश यादव, अमान अहमद, चंद्रकांत मौर्या, नासिरुल्लाह अंसारी, सुभासपा की पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य गीता राजभर, योगेन्द्र यादव, पूर्व चेयरमैन अरशद अरशद जमाल, रामधनी चौहान, वीरेंद्र चौहान, कैलाश राजभर, दिलीप पांडे, धीरज राजभर, बनने खान,गौरव पांडेय, जवाहर सिंह पटेल, आर एस एस के जिलाध्यक्ष सोनू राजभर, अकील अंसारी, हबीबुर्रहमान, मुन्ना खान, नेसार प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भागेदारी पार्टी पी के मंडल प्रभारी मनोज कुमार ने की तथा सुभासपा के ज़िला महासचिव संचालन कैलाश राजभर ने किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: