PoliticsTrending

पेपर लीक मामला: बलिया के DIOS सस्‍पेंड, मुख्यमंत्री ने दिए दोषियों पर NSA लगाने के आदेश

बेसिक शिक्षा मंत्री बोलीं- दोषियों को बख्‍शेंगे नहीं

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के इंटरमीडिएट (12वीं) का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इस कारण से शासन ने 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी है। शिक्षा विभाग ने आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, उन्‍नाव, वाराणसी और कानपुर देहात समेत 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी है। इस मामले में डीआईओएस को सस्‍पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा सीएम योगी ने दोषियों पर NSA लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस पूरे मामले की जांच STF करेगी।

इस मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक और सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि बलिया जिले में 30 मार्च को दूसरी पाली में 12वीं के इंग्लिश पेपर सीरीज 316 ई, डी और 316 ईआई के प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका के कारण 24 जिलों में उपरोक्त सीरीज के प्रश्न पत्र बांटे जाने के बाद इन जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। जबकि 24 जिलों के अलावा बाकी के जनपदों में दूसरी पाली की परीक्षाएं नियमानुसार होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा रद्द होने वाले परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उन्‍होंने ये भी बताया कि इस मामले में DIOS को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा मंत्री बोलीं- दोषियों को बख्‍शेंगे नहीं

वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि बलिया में पेपर लीक हो गया है, इसके बाद हमने मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इस मामले को दोषियों पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाए। मंत्री गुलाब देवी ने कहा, यह जांच का विषय है और जांच की जा रही है। मुख्‍यमंत्री जी ने भी सख्त निर्देश हैं कि इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा, इस मामले में शामिल प्रधानाचार्य और डीआईओएस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

डीएम-एसएसपी कर रहे मामले की जांच

वहीं, एससीएस माध्‍यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा कि इस मामले की जांच डीएम, एसएसपी कर रहे हैं। यह जीरो टॉलरेंस का ही नतीजा है कि अब ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, आरोपी पकड़े जा रहे हैं। अब दशकों की व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। अब नकल परीक्षा केंद्र के अंदर से ना होकर बाहर से हो रही है, जहां पर चूक हुई है तो इसे अब इसे भी सुधारा जाएगा। मुख्‍यमंत्री जी से फिर से मुलाकात की जाएगी और जैसी कार्रवाई के निर्देश मिलेंगे, की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: