
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीख आई सामने, 20 सितम्बर से 25 नवंबर के बीच होंगे
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 10 चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की तिथियां 20 सितम्बर से 25 नवम्बर के बीच रखी गई हैं।
आयोग की तरफ से चुनावी तिथियों से जुड़ा प्रस्ताव तैयार कर पंचायती राज विभाग को सौंप दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव से जुड़ा प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। आयोग की तरफ से सरकार को भेजे गए इस प्रस्ताव को पंचायती राज विभाग जल्द ही कैबिनेट में रखेगा।
कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही आचार-संहिता भी लागू हो जाएगी। अधिसूचना जारी होने की संभावित तारीख 20 अगस्त है।
इन तारीखों को चुनाव कराने का भेजा गया है प्रस्ताव
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग को जो प्रस्ताव भेजा है, उसके अनुसार वोटिंग की तारीख़ – 20 और 24 सितम्बर; 4, 8, 18, 22 और 31 अक्टूबर; 7, 15 और 25 नवंबर 2021 हो सकती हैं।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तय किया गया शेड्यूल लीक हो गया था और इसके बाद ही यह खबर सामने आ गई थी कि बिहार में 20 सितंबर से पंचायत चुनाव होंगे। 10 चरणों में चुनाव का पूरा कार्यक्रम जब लीक हुआ उसके बाद हर तरफ इसकी खबर दिखने लगी लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सरकार को भेजा गया यह प्रस्ताव लीक होने से अब भारी फजीहत हो रही है।