![](/wp-content/uploads/2021/11/images-6-1.jpeg)
पाकिस्तान राजधानी लाहौर निकली सबसे प्रदूषित , 203 तक पहुंचा एक्यूआई
पाकिस्तान । पाकिस्तान की राजधानी लाहौर को बीते बुधवार को सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया। स्विस की वायु गुणवक्ता निगरानी कंपनी ने यह जानकारी साझा की है। आईक्यूएयर मंच ने बताया कि, “लाहौर प्रदूषित शहरों की उसकी सूची में सबसे ऊपर है”
दिल्ली को मिला यह स्थान
अमेरिकी पैमाने के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लाहौर को 203 रहा है , वही भारत की राजधानी दिल्ली को सूचकांक 183 के चलते दूसरा स्थान दिया गया है। इस कंपनी ने ढाका (बांग्लादेश) 169 सूचकांक के साथ तीसरे और कोलकाता 168 सूचकांक के साथ चौथे नंबर दिया है ।
लाहौर को बोला जाता था बागों का शहर
आपको को बता दे की एक समय पर लाहौर को बागों का शहर कहा जाता था। मुगल काल के समय लगभग 16वीं से 19वीं शताब्दी के दौरान लाहौर में भारी संख्या में बाग हुआ करते थे। तेजी से शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण अब शहर में बहुत कम हरियाली नहीं रही। कराची के बाद लाहौर पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।