पाकिस्तान के सेना ने बिपिन रावत के मौत पर जताया दुख
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जवान को बचा लिया गया। गंभीर हालत में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस खबर से पूरे देश में शोक फैल गया है। सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्तानी सेना ने भी दुख जताया है।
पाकिस्तानी सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस (सेना प्रमुख) सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य भारत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए। आपकी भावनाएं वहीं, पाकिस्तान की जनता ने अपना दुख व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य जवानों को खो दिया।” उन्होंने पूरी ईमानदारी से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। सीसीएस की बैठक (सीसीएस) पीएम आवास पर बुलाई गई। बैठक में तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर भी दुख व्यक्त किया गया। सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया है।