India - Worldworld
पाकिस्तान फिर अपनी बातों से मुकरा, भारत को अफगानिस्तान में गेंहू की खेप भेजने की नहीं दी इजाजत
पाकिस्तान। पाकिस्तान एक बार फिर अपनी बात से मुकर गया है। भारत द्वारा अफगानिस्तान को एक टन गेहूं मदद के तौर पर देने को लेकर दी गयी अपनी ही इजाजत से इनकार कर दिया हैं। भारत ने कहा था कि इस गेहूं को भारतीय या अफगान ट्रकों के जरिए पाकिस्तान वाघा सीमा से जाने की अनुमति दे।
इसके पहले हफ्ते में ही पाकिस्तान ने भारत को औपचारिक रूप से सूचित किया था कि वह गेहूं की खेप और जीवन रक्षक दवाओं को अपने भूभाग से अपवाद स्वरूप ले जाने की इजाजत देगा, पर अब मुकर गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार , भारत द्वारा अफगान गेहूं भेजने के विकल्प पर अकारण ही रोक लगा दी हैं । भारत ने कहा है कि पाकिस्तान से इस मसले पर बात चल रही है और पाकिस्तान की धरती से मानवीय सहायता अफगानिस्तान भेजे जाने को लेकर कोई शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।