
- अगस्त क्रांति दिवस से शुरू होगी सपा की पदयात्रा
गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर गाजीपुर से देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा का शुभारंभ युवा समाजवादी नेता अभिषेक यादव की अगुवाई में शुरू होगा। इस पद यात्रा का शुभारंभ आज गाजीपुर के संजीव पांडे पार्क में होगा इस पदयात्रा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
UP: भाजपा का तिरंगा अभियान आज से, क्रांति दिवस से शुरू होगा अभियान
बता दें कि यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम को आलमपुर पट्टी जाकर समाप्त होगी। रात्रि विश्राम करने के बाद या यात्रा आने के लिए रवाना होगी या पदयात्रा जनपद के सभी विधानसभा में होते हुए 25 अगस्त को बलिया जिले में प्रवेश करेगी। समाजवादी पार्टी की पर यात्रा के दौरान सभी समाजवादी नेता कार्यकर्ता पदयात्रा के माध्यम से भाजपा के झूठ, वादाखिलाफी और फैलाए जा रहे राष्ट्रवाद के पाखंड का पर्दाफाश करेंगे। समाजवादी पार्टी ने कहा कि यह पदयात्रा भारतीय संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए समर्पित होगा। इस पदयात्रा की प्रथम चरण की समाप्ति 27 अक्टूबर को वाराणसी में होगी।