TrendingUttar Pradesh

भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में प्रयागराज की पदयात्रा 11 दिसम्बर से

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तहत प्रादेशिक यात्रा की जाएगी।

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में देश के अन्य हिस्सों में भी पदयात्रा निकालने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश में 11 दिसम्बर को प्रयागराज में संगम स्नान के साथ मनकामेश्वर मन्दिर में दर्शन पूजन के बाद यात्री की शुरुआत होगी। यात्रा की अगुवाई पार्टी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय करेंगे। बुधवार को लहुराबीर महामंडल नगर स्थित अपने आवास पर पूर्व मंत्री अजय राय ने 11 दिसम्बर से अपने प्रभार क्षेत्र के बारहों जिलों में शुरू होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी दी।

‘कानुपर विजन-2047’ को लेकर कान्क्लेव: सेटेलाइट सिटी समेत गंगा पुल पर दो पुल बनाने की मांग

उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तहत प्रादेशिक यात्रा की जाएगी। जो प्रयागराज प्रान्त में संगम नगरी प्रयागराज से कौशाम्बी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर होते हुए बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक निकाली जायेगी। पूरे यात्रा में 200 राज्य यात्री बनाये गए है। जो प्रत्येक जनपद में यात्रा में लगातर रहेंगे। साथ ही जिस जनपद में यात्रा जाएगी वहां के कांग्रेसजन भी बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: