IndiaIndia - World
नहीं रहे पद्म श्री और जयदेव पुरस्कार विजेता उड़िया गायक प्रफुल्ल कार
बॉलीवुड जगत के महान संगीतकार, गायक, लेखक और गीतकार प्रफुल्ल कर अब हमारे बीच नहीं रहे। 83 साल की उम्र में प्रफुल्ल कर ने अंतिम सांस ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल कर का रविवार रात को हार्ट अटैक आ गया था, जिसके कारण भुवनेश्वर में उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह कई तरह के बीमारियों से पीड़ित थे।