अयोध्या दौरे से पहले शुरू ओवैसी का विरोध, इकबाल अंसारी ने जताई आपत्ति
लखनऊ। सात सितम्बर को हैदराबाद सांसद तथा एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का विरोध अयोध्या दौरे से पहले ही शुरू हो गया है। ओवैसी के अयोध्या आगमन पर यूपी में अपनी पार्टी की धाक जमाने की कोशिश करने पर इकबाल अंसारी जो बाबरी मस्जिद के पैरोकार थे ने आपत्ति जताई है।
इकबाल अंसारी ने कहा कि यूपी के सब मुसलमानों को अमन पसंद हैं। सभी मुसलमान को इसी कारण असदुद्दीन ओवैसी को सावधान रहने की आवश्यकता है। मुस्लिम समाज ही उनके दौरे पर सवाल खड़ा कर रहा है।
इकबाल अंसारी ने कहा नफरत और धर्म के नाम पर ओवैसी की बांटने की राजनीति हैदराबाद तक सीमित रखना चाहिए। हर तरफ यूपी में अमन-चैन है। यहां ओवैसी को आना नहीं चाहिए। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की भावनाओं के साथ वह खिलवाड़ न करें।
इकबाल अंसारी ने कहा कि धर्म की नगरी अयोध्या है। मुस्लिम समाज को भड़काने का ओवैसी काम करते हैं। सीएम योगी और यूपी के लोगों को ओवैसी ने हमेशा नीचा दिखाने का प्रयास करते है।