
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा उत्तर प्रदेश में 19 फीसद मुसलमान है लेकिन आज तक उनकी कौम का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बना है। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमेशा मुसलमानों को वोट के लिए कांग्रेस समाजवादी पार्टी और बीएसपी उनका प्रयोग करती हैं लेकिन कभी भी उनकी लीडरशिप विकसित नहीं हो पाई है। ओवैसी ने कहा हम तो ऐसे लैला बन गए हैं कि अब मजनू का लैला के बिना काम ही नहीं चलेगा वैसे और मुसलमानों का नाम लेकर सब एक दूसरे को डराते हैं और वोट बटोरने का काम करते हैं।
ओवैसी ने सपा सरकार में यादव को मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मात्र 10 फीसद यादव हैं लेकिन उनके दो- दो मुख्यमंत्री बन गए।
ओवैसी ने कहा हमारा क्या होगा मुसलमान बैंड बाजे वाली की पार्टी की किसी के लिए भी बजाएगा मैं मुसलमानों से कह रहा हूं कि अपनी लीडरशिप तैयार करिए यूपी में मुस्लिमों के वोट की कोई ताकत नहीं है मैं चाहता हूं जिस तरह से समाज में अपनी लीडरशिप बनाई है उसी तरह से आप भी तैयार करें।