
भड़काऊ भाषण देने के चलते ओवैसी पर मुकदमा
संप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में मुकदमा
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के लिए जमीन की सत्य तलाश रहे ए आई एम आई एम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद ओवैसी पर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में भड़काऊ भाषण देने और संप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि आगामी वर्ष 2022 के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओवैसी ने बाराबंकी में अपना एक प्रस्तावित कार्यक्रम रखा था और इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया था। जिसके बाद उन पर बाराबंकी पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने ओवैसी पर आरोप लगाया है कि किसी ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
आपको बता दें कि बाराबंकी पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक मंडल के खिलाफ और ओवैसी पर धारा 153a, 188, 269 ,270 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।