ओवैसी ने कहा बसपा और सपा अगर गठबंधन करना चाहती है तो हमसे करें बात
लखनऊ। मंगलवार को यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने अपने अभियान का आगाज रामनगरी अयोध्या से किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन औवैसी ने अपनी पार्टी में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की पत्नी परवीन और बेटे को शामिल किया।
असदुद्दीन औवैसी ने इस अवसर पर अयोध्या के रुदौली में एक सभा को संबोधित कर अपने इरादों को भी साफ किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लड़ेगी। हमसे लोग गठबंधन की बात करतें हैं, सभी से हम गठबंधन करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग यह भी बातें कर रहे हैं कि अगर समाजवादी पार्टी या फिर बसपा के साथ गठबंधन करना है। तो कुछ करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि उन्हें पहले हम से गठबंधन करने के लिए आने तो दीजिए। हम सभी से बात करने के लिए तैयार हैं। वह लोग पहले हम से बात करें।
उन्होंने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि अतीक अहमद पर तो बहुत सारे केस दर्ज है और वह जेल में बंद है तो बीजेपी में भी तो 116 सांसदों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 87% पर तो गंभीर आरोप भी लगे हैं।
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रज्ञा, कपिल, अजय नाम वाले यूपी में कई संभ्रांत हैं। अतीक, मुख्तार और सहाब को बाहुबली कहा जा रहा हैं।
यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के अयोध्या से शुरुवात करने के बाद हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अब अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की रामनगरी से पहली सभा की।