संजय सिंह के निलंबन पर संसद में रातभर धरना, गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन
INDIA और NDA ने आज बैठक बुलाई, बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के राज्यसभा से सस्पेंशन (निलंबन) के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने सोमवार को रात भर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। बता दें कि मानसून सत्र के तीसरे दिन (सोमवार) मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ, जिससे दोनों सदन कई बार स्थगित हुए।
इस हंगामे के दौरान लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा है। उधर, चौथे दिन (मंगलवार को) संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बीजेपी नेता हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं की बैठक भी 10.30 बजे है। इसमें मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए नोटिस
इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और गौरव गोगोई ने लोकसभा में मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, के केशव राव, केआर सुरेश रेड्डी, जोगिनीपल्ली संतोष कुमार, बादुगुला लिंगैया यादव, रंजीत रंजन, मनोज झा, सैयद नसीर हुसैन, तिरुचि शिवा, इमरान प्रतापगढ़ी और राजीव शुक्ला ने रूल-267 के तहत राज्यसभा सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया और मणिपुर में चल रही हिंसा पर चर्चा की मांग की।