
रोहतक की जनता कालोनी में 22 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज़ से मौत होने का मामला आया सामने। युवक की पहचान गगनदीप के रूप में हुई है। मामला चार दिन पुराना बताया जा रहा है। उसके परिजनों ने दो युवकों पर नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। मृतक की भाभी के अनुसार उसने अपने देवर को इन दोनों युवकों के साथ नशा करते देखा था। उन्होंने ही उसे ओवरडोज दी, जिस कारण गगनदीप की जान गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। ओवरडोज़ ने ली जान, परिजनों ने लगाया आरोप|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/charanjit-singh-channi-became-sidhus-puppet-read-full-news/
सूत मिल के गेट पर मिला शव
जनता कालोनी निवासी मोहित ने पुलिस से शिकायत की कि उसका भाई गगनदीप 15 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे अपना वेतन लेने IDC, हिसार रोड स्थित एक फैक्टरी में गया था और रत तक घर वापस नहीं आया। अगले दिन सुबह उसका शव सूत मिल के गेट नंबर 2 के सामने एक दुकान के चबूतरे पर पड़ा मिला था।
ओवरडोज़ ने ली जान
परिजनों से पेले पुलिस हादसे की जगह पर पहुंच चुकी थी। उसके भाई के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। FSL की टीम ने जांच की लेकिन शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले थे। जेब से कुछ नहीं मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब उसकी भाभी स्नेहलता ने बताया कि 15 सितंबर को शाम करीब 4 बजे वह घरेलू सामान लेने जा रही थी तब उसने गली के पार धर्मकांटे के पास सोनू, जड़ेजा और एक अन्य युवक को गगनदीप के साथ ऑटो में बैठकर नशा करते देखा था।
भाभी के अनुसार सोनू और जड़ेजा ने ही जानबूझकर गगनदीप को ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ दिया है। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और समय पर इलाज न मिल पाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।