![प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई](/wp-content/uploads/2021/07/प्राइवेट-बस-अनियंत्रित-होकर-डिवाइडर-से-टकराई.jpg)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 50 से अधिक यात्री घायल
प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी। 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की आई खबर। 6-यात्रियों की हालत गंभीर।
लखनऊ। यूपी के मैनपुरी जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सुचना के अनुसार हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिसमे से छह यात्रियों की हालत खासा गंभीर बताई जा रही है। मरीज़ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
आपको बता दें की यह हादसा बीती रात को करीब 1:40 बजे हुआ। जब एक प्राइवेट बस आगरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। सूत्रों के हवाले से पता चल की उस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र में कठफोरी के निकट पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
बस के पलटते ही तेज धमाका हुआ जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना के संज्ञान में आते ही अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इस घटना में आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहां मौजूद लोगों ने हादसे की वजह ड्राइवर का नींद की झपकी आकर अनियंत्रित होना बताया।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: कैबिनेट की मीटिंग शुरू, वैट के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा