
चौकी इंचार्ज अमरपाल यादव की बैराज में डूबने से मौत, सीएम धामी समेत इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। हल्द्वानी के मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल यादव की मौत गौला बैराज में डूबने से हो गयी। जिसकी वजह से पुलिस महकमे में मातम का माहौल पसरा है। वहीं कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत व डीजीपी अशोक कुमार ने भी गहरा दुःख प्रकट किया है। सभी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर चौकी इंचार्ज को श्रद्धांजलि दी है। डीजीपी ने अमरपाल की मौत पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि, “हमने होनहार सब इंस्पेक्टर को खो दिया।”
होली के मौके पर मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल यादव अपने सहयोगी सिपाही दीपक कुमार व प्रतापगढ़ गढ़िया के साथ गौला बैराज पर ड्यूटी कर रहे थे। देर शाम ड्यूटी खत्म करने के बाद तीनों नहाने के लिए गौला बैराज पर पहुंच गए थे। नहाने के दौरान चौकी इंचार्ज गहराई में चले गए। उन्हें बचाने सिपाही दीपक भी डूबने लगा। जिसे जल पुलिस के जवान प्रताप ने बचा लिया। जबकि अमरपाल की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। होली की खुशियां पल भर में बदल गई।
सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते की कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम हरदा ने अपने फेसबुक पेज पर सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की। धामी ने लिखा कि, “मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत से दुखी हूं मैं उनके परिवार को मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।” वही हरदा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डीजीपी ने भी एक पोस्ट कर सिपाही को श्रद्धांजलि दी है।