अफगानिस्तान में हमारा काम खत्म, जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालेंगे : बाइडेन
नई दिल्ली : अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान छोड़े जाने के बाद पैदा हुए हालातों के कारण बाइडेन प्रशासन को अपने ही देश में किरकिरी झेलनी पड़ रही है। अफगान संकट को लेकर जो बाइडेन एक बार फिर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हम 18 हजार से ज्यादा अमेरिकियों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल चुके हैं।
अमेरिकी जनता को भरोसा देते हुए बाइडेन ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द अफगानिस्तान से निकालने के लिए विमानों की संख्या भी बढ़ा रहे है। बाइडेन ने कहा कि जुलाई से अब तक लगभग 18 हजार लोगों को रेस्क्यू कर चुके हैं। इनमें 13 हजार लोग सिर्फ काबुल से निकाले गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी भी काबुल में हमारे 6 हजार सैनिक मौजूद हैं। किसी भी तरह के हमले का जवाब देने में अमेरिकी सेना सक्षम हैं। अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकालने के लिए सरकार के अलावा गैर सरकारी संगठन भी एयरलिफ्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बाइडेन ने दावा किया कि हमने काबुल एयरपोर्ट को सुरक्षित कर दिया है। यहां से न केवल सैनिक उड़ानें, बल्कि संकट में फंसे लोग व दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकालने में भी मदद की जा रही है।
अफगानिस्तान में हमारा काम पूरा हुआ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो के देश अमेरिका द्वारा सेना वापस बुलाए जाने के फैसले से सहमत हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि नाटो के देश अमेरिका के साथ खड़े हैं और अफगानिस्तान में हमारा काम अब पूरा हो गया है। अफगानिस्तान से अब युद्ध खत्म करने का समय आ चुका है।
अफगान महिलाओं पर जुल्म की खबरें सामने आने पर बाइडेन ने कहा कि दुनियाभर के लोग महिलाओं के लिए दुआ करें, जिससे उनकी स्थिति सुधर सके। आईएसआईएस आतंकियों का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान के लिए अफगानिस्तान में हालात ज्यादा मुश्किल हैं, क्योंकि आईएसआईएस के आतंकवादी ज्यादा खतरनाक हैं। दूसरे आतंकी संगठन भी बड़ा खतरा बन सकते हैं।
बाइडेन कहा कि अफगान संकट पर जी-7 पर बैठक बुलाने के लिए अगले हफ्ते सहमति जताई गई है। ब्रिटेन, फ्रांस जर्मनी से इसे लेकर हमारी बातचीत भी हुई है। बाइडेन ने कहा कि अब अफगानिस्तान में हमारा काम खत्म हो चुका है और बचे हुए लोगों को भी जल्द से जल्द वहां से निकाला जाएगा।