सीएम योगी का आदेश : अब पहले व तीसरे शनिवार को होगा तहसील दिवस
यूपी में तहसील दिवस अब मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक महीने के प्रथम व तृतीय शनिवार को होगा। थाना दिवस प्रत्येक द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित किया जाएगा। तहसील व थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निवारण पांच दिन के भीतर करना जरूरी होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में ये आदेश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनसमस्याओं का जल्दी एवं प्रभावी निस्तारण प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। यूपी में कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के बाद मुख्यमंत्री आवास पर ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम फिर से शुरू किया जा चुका है।
ये भी पढ़े :- एक्शन के मूड में दिल्ली पुलिस, 17 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर
ऐसे में तहसील दिवस व थाना दिवस की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने आदेशित किया है कि तहसील व थाना दिवस पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निवारण प्रत्येक दशा में अगले 5 दिवस के भीतर कराया जाए। आवेदन पत्रों का निस्तारण सही ढंग से किया जाना चाहिए। किसी भी दशा में जन शिकायतें व समस्याएं लंबित नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा के लिए तहसील स्तर पर अपर जिलाधिकारी तथा थाना स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नामित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि तहसील व थाना दिवस कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।