
उरई: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। वही आज जालौन के उरई में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के रणनीतिकार कहे जाने वाले अमित शाह एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि हमेशा पहली बार जिले में आ रहे हैं। उरई की धरती से विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के यूपी मिशन को भी आगे बढ़ाएंगे अभी तक बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़े नेता आ चुके हैं वहीं आज अमीषा भी उरई में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड बीजेपी के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। आज जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं को बनाएंगे साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला भी साथ देंगे। जानकारी के मुताबिक आज अमित शाह की रैली में 100000 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है साथ ही सोशल मीडिया में भी अमित शाह की रैली का लाइव किया जाएगा। फिलहाल जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर 2017 में आई मोदी लहर चलते हैं भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है।
जालौन से उरई में होने वाली अमित शाह की पहली जनसभा को देखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ और वही प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। साथी अमित शाह के आगमन को लेकर छोटे नेताओं ने पूरे शहर को होल्डिंग और बहनों से पाट दिया है।