विपक्षी नेताओं की कैप्टन पर है पूरी नज़र, जाने क्या है पूरा मामला
कांग्रेस पार्टी को बताया डूबता जहाज़
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे और चरणजीत चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पंजाब कांग्रेस में लगातार समीकरणों के बदलने की संभावनाएं बनी हुई हैं। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं की कैप्टन पर पूरी नज़र है। कैप्टन के अगले कदम से पंजाब कांग्रेस में बनने-बिगड़ने वाले समीकरणों का राज्य की सियासत पर बड़ा असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/heli-service-facilities-will-be-available-from-october-1-read-full-news/
बता दें कि विपक्षी नेताओं का मानना है जो हालात अभी बने हुए हैं, उससे पंजाब कांग्रेस में कुछ शांत होने वाला नहीं है। इधर, जिस तरीके से पार्टी आलाकमान ने कैप्टन को इस्तीफा लेने पर मजबूर किया है उससे एक बात तो तय हो गई है कि जल्द ही वह कोई बड़ा फैसला लेंगे।
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से अभी तक ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई जिसमें उन्होंने कैप्टन को घेरा है। उन्होंने अपने बयानों में सिर्फ कांग्रेस पर ही सवाल खड़े किए हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से भी सीधे कैप्टन पर सियासी हमला नहीं किया गया है।
पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस में हुए इस बदलाव पर कहा कि कांग्रेस पार्टी अब डूबता जहाज है। भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने भी पूरे प्रकरण पर नवजोत सिंह सिद्धू व कांग्रेस को ही निशाने पर लिया है।
अंत में, इस्तीफे के बाद कैप्टन भी सक्रिय मोड में आ गए हैं। सोनिया गांधी को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी के लिए लिखी गई चिट्ठी के साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री से रुके कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा है।