बिहार में पांच ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द, जानिए आखिर क्या है वजह ?
पटना । प्रदेश में अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme)को लेकर चल रहे विद्रोह के चलते छात्रों द्वारा ट्रेनों में की गयी तोड़फोड़ और आगजनी की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा था. आज से सभी ट्रेनों का वापस से नियमित तौर पर परिचालन शुरू कर दिया गया. वही रद्द की गयी ट्रेनों का परिचालन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। मंगलवार को मेल-एक्सप्रेस के बाद बुधवार से रेलवे की ओर से मेमू व अन्य सवारी गाड़ियों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया। गुरुवार से सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी। रेक उपलब्ध नहीं होने के कारण बुधवार को भी संघमित्रा, मगध व हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस रद रहीं।
ये भी पढ़े :- भाजपा सांसद संजय जायसवाल के घर हमला मामले में बड़ा खुलासा, जानिए कौन थे नकाबपोश बदमाश?
03270 गया-पटना व 03294 डीडीयू- पटना सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसके कारण 03269, 03263 और 03221 सवारी गाडिय़ां भी चलने लगी हैं। सवारी गाडिय़ों के शुरू होने से जंक्शन पर काफी भीड़ दिखी। नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति के साथ ही मुंबई की ओर जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस की जेनरल बोगियों में चढ़ने को लेकर आपाधापी मची रही। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने कतार में यात्रियों को बोगियों में चढ़ाया। वहीं 23 मई को पांच ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
रेक उपलब्ध नहीं रहने के कारण रद रहीं ट्रेनें
-13235 साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी
-13250 -13249 भभुआ पटना इंटरसिटी
-03616 गया जमालपुर लिंक 03627 किउल गया
-03626 गया किउल लिंक 03625 बख्तियारपुर गया
-03612-11 सासाराम पटना सासाराम
-03338-37 गया-पटना-गया
-03616 गया जमालपुर लिंक 03627 किउल गया
-05514 जयनगर समस्तीपुर स्पेशल
-05580 जेजेपी दरभंगा
-03217 बरौनी कटिहार मेमू
-05250 बरौनी कटिहार मेमू
-03311 बरवाडीह सवारी गाड़ी
-05262 मुजफ्फरपुर रक्सौल
-09037 बांद्रा टर्मिनल बरौनी जंक्शन
23 जून को रद रहने वाली ट्रेनें
02325 कोलकाता नांगलडैम
12315 कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस
03235-36 दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी
13234-33 दानापुर राजगीर
-18623 इस्लामपुर हटिया
-22644 पटना एरनाकूलम