ऑपरेशन गंगा : भारत लौटे यूक्रेन में फंसे 22,500 भारतीय, सुप्रीम कोर्ट ने बंद की मामले की सुनवाई
ऑपरेशन गंगा: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार अभियान शुरू किया है। यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापसी पूरी हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने आज (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों की निकासी का बड़ा काम पूरा हो गया है। यूक्रेन से 22,500 विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया।
यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की पढ़ाई पर जल्द होगा फैसला
दरअसल, यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की पढ़ाई पर केंद्र सरकार ने शीर्ष कोर्ट से यह भी कहा कि यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों ने भारत में पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया है। बता दें कि इस पर सरकार विचार कर रही है और इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को पूरे एक महीने होने को है, लेकिन कबतक यह जंग जारी रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि अगर यह जंग ऐसे ही चलता रहा तो पूरी दुनिया तीसरी विश्व युद्ध के लिए तैयार हो जाए।