Uttar Pradesh

यूपी में ऑपरेशन क्लीन जारी,आजमगढ़ में 24 घंटे में 3 मुठभेड़

यूपी में अपराधियों पर लगातार ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के जिले आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर तीसरी मुठभेड़ हो गई । यूपी में अपराइस मुठभेड़ में एक अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। रात का फायदा उठाकर एक अपराधी फरार हो गया ।

इस शातिर बदमाश के ऊपर लगभग 1 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । जानकारी के अनुसार ये अपराधी जिले में एक बैंक लूट की बड़ी वारदात की रैकी करने आया था। उसके पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है ।

 

ये भी पढ़े:जेपी नड्डा और CM योगी का आगरा दौरा, जनप्रतिनिधियों से लेंगे विकास कार्यों का हिसाब

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी, गुजरात के अहमदाबाद में लूट और हत्या करने के बाद वहां से फरार अपराधी आजमगढ़ में हैं और बैंक की बड़ी लूट घटना को अंजाम देने वाले हैं.

जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के खरहानी में देर रात चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक और साथी के साथ आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने जब उसे रोका तो अपराधी मोटरसाइकिल को तेज कर भागने लगे और जान से मारने की नीयत से अन्धाधुन्ध फायर करने लगे । पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायर किया ।

यूपी पुलिस ने की घेराबंदी
सर्विलांस के जरिए पुलिस की कई थानों की फोर्स ने सिधारी थाना क्षेत्र के इटोरा पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी । मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । गिरफ्त में बदमाश की पहचान भावेस उर्फ राजा, निवासी साफी मोहम्मदली चाल अमराई बाड़ी अहमदाबाद गुजरात के रूप में की गई ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: