कारोबार
होली के खास मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग पिछले साल के मुकाबले 30% की बढ़ोतरी
होली के खास मौके पर जमकरऑनलाइन खरीदारी के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों की काफी इजाफा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कई कंपनियों की बिक्री दिवाली से भी आगे निकल गई है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस बिक्री में करीब 80 फीसदी डिमांड टियर-2 शहरों से हुई है।
होली में 20 हजार करोड़ का सामना बिका
इन दिनों लोग जमकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं, जिसके कारण ई-कॉमर्स में काफी इजाफा देखने को मिला है। इस बार की होली में लोगों ने जमकर ऑनलाइन खरीदारी की है। रिपोर्ट की माने तो इस साल होली पर 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान ऑनलाइन बिका है। जो पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है।