उत्तराखंड में बढ़ा एक हफ्ते का लॉकडाउन, जिम-कोचिंग संचालन को मिली अनुमति
उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल को रविवार को खोलने का लिया फैसला। कोचिंग और जिम को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ मिली खुलने की अनुमति।
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने अनलॉक की तरफ अपना कदम बढ़ाते हुए जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अब प्रदेश सरकार ने पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल रविवार को खोलने का फैसला लिया है। कोचिंग और जिम को भी मिली खुलने की अनुमति ।
आज प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय किया गया है। जिसके तहत अब बाजार पांच दिन के बजाय छह दिन गाइड लाइन्स के अनुसार खुले रहेंगे।
वहीं मसूरी और नैनीताल पर्यटकों के लिए रविवार को खुले रहेंगे, जबकि मंगलवार को बंद रहेंगे। इसके साथ ही जिम और कोचिंग भी 50 फीसदी क्षमता तक खुल सकेंगे। कोचिंग में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जा सकेगा। केवल करियर ओरिएंटेड बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा मॉल और सिनेमाघर फिलहाल बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आज कोविड कर्फ्यू के संबंध में अपना मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी कर देगा। करो ना के नए डेल्टा वैरीएंत को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया शुरू तो कर दी है। मगर जनता को उन रियायतों का फायदा कुछ बंदीशों के साथ उठाना पड़ेगा।