छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के दौरान हुई एक जवान की मौत
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि झड़प तड़के उस समय हुई जब राज्य की राजधानी रायपुर से 200 किलोमीटर दूर मैनपुर थाने के देवडोंगर वन क्षेत्र में एसटीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान शुरू करने जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की गतिविधि की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के दो दस्तों ने शनिवार रात वहां अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें सशस्त्र नक्सलियों के एक समूह ने गोली मार दी थी क्योंकि एक गश्ती एक पहाड़ी पर आगे बढ़ रही थी। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के फौरन बाद विद्रोही घने जंगल में उड़ीसा की ओर भाग गए।
एसटीएफ जवान युवराज सागर के पेट में गोली लगी है। सागर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम को मौके पर भेजा गया है और ओडिशा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। कर दिया है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।