
India Rise Special
टिहरी गढ़वाल के जंगलों में लगी एक बार फिर भयंकर आग, चपेट में आ सकता है14 हेक्टेयर वन क्षेत्र
उत्तराखंड के जंगलों मे आग लगने की सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। खबर आ रही है कि यहां के टिहरी गढ़वाल जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भीषण आग लग गई है। जहां जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है।
वहीं वन विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है। इनमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं।
वहीं सूत्रों की माने तो इस आग से गढ़वाल क्षेत्र की करीब 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी टिहरी जिले के जंगलों में भीषण आग लगी थी। उस समय आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई थी।