
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर CM योगी ने अमर शहीदों को किया नमन, दी श्रद्धांजलि
आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले देश के वीर सपूतों को नमन किया।
26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय की सफलता का ऐलान किया था
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले देश के वीर सपूतों को नमन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक कारगिल विजय दिवस की सभी को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि आजादी महोत्सव के साथ हमें अमर शहीदों का विजय दिवस मनाने का अवसर मिला है।
अखिलेश का कन्नौज दौरा आज, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 11 से 17 अगस्त के बीच आजादी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी प्रदेशों देशवासियों से निवेदन है कि अपने अपने घरों पर तिरंगा लगा आजादी विजय दिवस मनाए यही अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सीएम ने कहा कि देश के लिए जान को निछावर करना सबसे बड़ा वरदान है उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के सभी अमर शहीदों के परिजनों के साथ प्रदेश हुआ देश की सरकार खड़ी है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल के ऊंचे पर्वतीय इलाके में करीब 3 महीने तक चले युद्ध के बाद जीत की घोषणा करते हुए 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय की सफलता का ऐलान किया था। भारत ने पाकिस्तान पर जीत को याद करने के लिए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।