अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमालय की चोटी पर 4 डिग्री पारे में आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास
नैनीताल : अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिवस(international world day) के मौके पर पूरा उत्तराखंड(Uttarakhand) योगमय नजर आया। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी लोगों ने मिलकर योगाभ्यास किया है. वहीं चीन सीमा पर 18000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित दावे पोस्ट में माइनस तीन से पांच डिग्री तापमान में बर्फ से ढंके पहाड़ों के बीच आईटीबीपी (ITBP) के हिमवीरों ने योग किया। यहां का तापमान रात में माइनस दस डिग्री से नीचे पहुंच जाता है। जबकि 13000 फ़ीट की ऊंचाई विदांग पोस्ट पर भी हिमवीरों ने योग किया।
ये भी पढ़े :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले अमेरिका में सभा आयोजित
योगाभ्यास में मित्र राष्ट्र नेपाल के अधिकारी रहे शामिल
भारत-नेपाल सीमा पर धारचूला पर बने जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने के लिए दार्चुला नेपाल के सीडीओ, नेपाल सशत्र बल के निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। धारचूला के तहसीलदार, नगरपालिका अध्यक्ष सहित चिकित्सक व आमजनों ने योग किया। 85 वर्षीय योग गुरु कल्याण सिंह कुँवर ने योगाभ्यास कराया। चीन सीमा पर नावी ढांग में भी योग किया जा रहा है। आईटीबीपी जवानों ने योग किया। आईजी संजय गुंज्याल ने भी नावी ढांग में योग किया।