स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश ने किये कई बड़े ऐलान, जानें यहां !
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में कई बड़े एलान किए। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने सरकारी कर्मियों तथा पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता में 11% वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने सभी वर्ग की लड़कियों को जो पढ़ाई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में हुए मुख्य राजकीय समारोह में ध्वजारोहण किया। कोरोनावायरस प्रोटोकाल के अंतर्गत समारोह में आम लोगोंं के शामिल होने पर रोक रही। सिर्फ उन लोगों लोगों को ही प्रवेश मिला जिनके पास अनुमति पास था। ध्वजारोहण के बाद सीएम नीतीश ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। और कई बड़े एलान भी किए।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की जैसे ही राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 01 जुलाई 2021 से 11% वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता दिया जायेगा। 17% की जगह अब 28% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली लड़कियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और जनजाति और पिछड़े वर्ग के लड़के-लड़कियों को अभी तक केंद्रीय सिविल सेवा और बिहार लोक सेवा की प्री एग्जाम पास करने पर मेंस एग्जाम की तैयारी के लिए 50 हजार से एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है।
प्रशासनिक सेवाओं में अब महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सभी वर्ग की लड़कियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।