नए साल पर उत्तराखंड पुलिस हुंडदंग करने वालों पर कर सकती है ये कार्रवाही
पिथौरागढ़। इन दिनों लोग नए साल की शुरुआत के लिए अलग – अलग तरह से जश्न मनाने की तैयारी में लगे हुए है। इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क को गयी है। 31 दिसम्बर को रात में उत्तराखंड में हुडदंग करने वालों को ये जश्न काफी महंगा पड़ सकता है। क्योंकि इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने 31 की रात में पर्यटक स्थल, पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। इसके बाद भी अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो , उस पर सख्त कार्रवाही होगी।
इसके साथ ही बिना लाइसेंस के होटल, ढाबों में शराब उपलब्ध कराने वाले स्थानों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस जंगलों में हुड़दंग मचाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करेगी। न्यू ईयर पार्टी को लेकर पिथौरागढ़ में मुनस्यारी, खलियाटॉप, चौकोड़ी, चंडाक आदि जगहों पर पुलिस अपनी नजर रखेंगी। यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस पिथौरागढ़ नगरीय क्षेत्र गांधी चौक, सिमलगैर, नई बाजार, पुरानी बाजार आदि जगहों पर तैनात रहेगी। एसपी लोकेश्वर सिंह ने सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि, ” हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में 31 दिसंबर की रात गश्त बढ़ाकर होटल, ढाबों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।”