
शारदीय नवरात्र की नवमी को सीएम योगी ने श्रीनाथ मन्दिर में की पूजा अर्चना, तिलकोत्सव बाद इस समय निकलेगी विजय शोभा यात्रा
गोरखपुर : शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि की अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाथ पीठ की परंपरा का निर्वाह करते हुए, मंगलवार की सुबह उन्होंने पीठ में मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव का विधि-विधान से पूजन किया और अपने हाथ से भोज कराया। इसके साथ ही दक्षिणा देकर बालिकाओं को विदाई दी। कन्या पूजन के अनुष्ठान में 100 से अधिक बालिकाओं ने प्रसाद ग्रहण किया है। सभी की वैसे ही भोजन कराकर विदाई की गई, जैसे नौ कन्याओं व एक बटुक भैरव की।
ये भी पढ़े :-तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे अमित शाह, जानिए आज किन कार्यक्रमों में हो सकते है शामिल
सीएम ने किया कन्या पूजन
सीएम योगी ने निर्धारित समयानुसार सुबह तकरीबन आठ बजे कन्या पूजन की शुरुआत किया। पीठ के प्रथम तल पर मुख्यमंत्री योगी थाल सजाकर बैठे। बारी-बारी से उन्होंने कन्याओं का पांव पखारा, तिलक लगाया और फिर आरती उताकर चुनरी ओढ़ाई। इस दौरान कन्याओं के साथ योगी का भावपूर्ण स्नेहिल संवाद सभी को भाव-विभोर कर रहा था। पूजा-अर्चना के बाद योगी ने उसी श्रद्धाभाव के साथ कन्याओं को भोजन परोस कर खिलाया। अंत में दक्षिणा और उपहार देकर उनकी विदाई की।
नवरात्र पूजा के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने कही ये बात
श्रीनाथ मन्दिर सीएम योगी का कन्या पूजन और भोजन का सिलसिला एक घंटे तक जारी रहा । इसके साथ ही शक्तिपीठ में कलश स्थापना से शुरू हुआ नवमी पूजन का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सीएम ने नवरात्र पूजा के महात्म्य पर प्रकाश डाले हुए बताया कि, ” यह पर्व हमें नारी के सम्मान की प्रेरणा देता है। नारी के प्रति श्रद्धाभाव रखने के लिए प्रेरित करता है। मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप नारी का महत्व बताते हैं और उनके प्रति सम्मान भाव रखने की सीख देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेशवासियों को नवरात्र के साथ-साथ विजयदशमी की भी बधाई और शुभकामनाएं दी।”
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: मुलायम सिंह यादव मेदांता के ICU में शिफ्ट, अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता
एक बजे होगा तिलकोत्सव, चार बजे निकलेगी विजय शोभा यात्रा
दशमी की तिथि लगने के साथ ही विजयादशमी के अवसर पर दोपहर एक बजे गोरखनाथ मंदिर में तिलकोत्सव कार्यक्रम होगा, जिसमें पीठाधीश्वर योगी भक्तों को तिलक लगाकर आशीर्वाद देंगे। शाम चार बजे मंदिर से परंपरागत विजय शोभायात्रा निकलेगी, जिसका नेतृत्व वह खुद करेंगे। शोभायात्रा के साथ मानसरोवर मंदिर जाकर योगी भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और फिर मानसरोवर रामलीला मैदान जाकर भगवान श्रीराम की आरती उतारेंगे। इस दौरान रामलीला के मंच से मुख्यमंत्री का विजयदशमी के महत्व पर संबोधन भी होगा।