
India Rise Special
सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर जम्मू कश्मीर के बच्चों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर। तमिलनाडु में हुए हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे विपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के एक विद्यालय में छात्रों ने कुछ इस अंदाज में विपिन रावत समेत 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी है।
मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते वक्त स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने नम आंखों से सभी शहीदों को याद किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत बड़े सैन्य ऑपरेशन के लिए जाने जाते थे। खासकर जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर उनके नेतृत्व में कई सफल आतंकी ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया। यही नहीं, सर्जिकल व एयर स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन भी उन्ही की देखरेख में सम्पन्न हुआ था।