सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बेटी समेत इन नेताओं ने किया याद
मुफ्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट में लिखा, 'इंसानियत-इंसाफ की मिसाल, कुशल वक्ता, सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि है। इस भावुक मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य लोगों ने सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं उनकी बेटी बांसुरी ने भावुक पोस्ट ट्वीट किया है। उनकी बेटी पेशे से वकील हैं। पोस्ट में बांसुरी ने लिखा, माँ आप मेरी ऊर्जा बनकर मेरी रगों में बेहतीं हैं, आपका विवेक मेरे निर्णयों में सम्मिलित है, और आपके आदर्श मेरे जीवन पथ को प्रज्वलित करते हैं। हे कृष्ण, आप माँ को चुराकर ले गए, अब उन्हें सहेज के रखना ।
पूर्व विदेश मंत्री का 6 अगस्त 2019 में 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर सभी याद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘ओजस्वी वक्ता, सौम्यता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पद्म विभूषण से सम्मानित भारत की पूर्व विदेश मंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित एवं जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन्हें आज भारत की कूटनीति के परिवर्तन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है। एक असाधारण वक्ता, प्रतिबद्ध और दयालु नेता। उनकी पुण्यतिथि पर, मैं सुषमा स्वराज जी को अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ मुफ्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट में लिखा, ‘इंसानियत-इंसाफ की मिसाल, कुशल वक्ता, सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ‘पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्हें हमेशा एक महान वक्ता और एक असाधारण नेता के रूप में याद किया जाएगा, जो हमेशा हम में से कई लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं।’ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी सुषमा स्वराज को याद किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भारत की लोकप्रिय और प्रशंसित नेताओं में से एक, श्रीमती सुषमा स्वराज जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए।’