
76वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने दोहराया एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे।
लखनऊ: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तथा 76 में स्वतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे।
76 वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की वहीं इस दौरान उन्होंने जनता के नाम संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है इस ऐतिहासिक अवसर पर आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने राजधानी में किया ध्वजरोहण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। आज देश में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस पावन अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के प्रति एकजुट होकर पिता को दौर हैं और स्वतंत्रता दिवस पर देश में पूरे प्रदेश में विभिन्न आयोजन करें।