
IndiaIndia - World
होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के बच्चों ने सुनाई पीएम मोदी देशभक्ति कविता, देखे वीडियों
ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान मोदी सबसे पहले जर्मनी पहुंच गए हैं। होटल एडलॉन केम्पिंस्की (Hotel Adlon Kempinski) पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े :- राजधानी बर्लिन पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी , भारत-जर्मनी IGC बैठक होंगे शामिल
इस वीडियो में देख जा सकता है कि पीएम मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया है। इस दौरान एक बच्चे से ने पीएम मोदी को देशभक्ति कविता सनाई। वहीं पीएम मोदी भी चुटकी बजाकर बच्चे के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं।
So heartening to see ! pic.twitter.com/PSDF3RgbsT
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 2, 2022