28 जुलाई को छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आयोजित होगी ये प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच गेड़ी नृत्य व गेड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं..
इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री आवास पर आज हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले हर्ली पर्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हरेली उत्सव के अवसर पर स्कूलों में गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
Also read – यूपी: अवनीश अवस्थी को मिला ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त चार्ज, एम देवराज हटाए गए
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन में काफी समय लगने के बावजूद राज्य की सांस्कृतिक विविधता और गौरवशाली परंपराओं के संरक्षण और संरक्षण की दिशा में अपेक्षित कार्य नहीं हो सका. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की परंपराओं, संस्कृति और लोक कला को लगातार बढ़ावा दे रही है।