India Rise Special

26 जनवरी को आतंकी संगठन कर रहे घाटी में हमले की तैयारी, सुरक्षा एजेंसियों को मिले ये इनपुट

गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने को लेकर साजिशों का दौर चल पड़ा है। जिनको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट भी मिल चुके हैं।

 

 

माहौल बिगाड़ने की है मंशा

 

 

आईएसआई के इशारे पर घाटी में आईईडी धमाका करने की तैयारी है। सुरक्षाबलों पर हमले और पुलिसकर्मियों और नागरिकों की हत्याएं कर माहौल बिगाड़ने के साथ-साथ एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमले की भी आशंका है। इसके लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा को जिम्मेदारी भी सौंप दी गयी है।

 

 

युवाओं को भड़काने की हो रही साजिशें

 

 

इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर युवाओं को भड़काने की साजिशें की जा रही हैं। सीमा पार से जैश और लश्कर को जिम्मेदारी सौंपकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाइब्रिड आतंकियों को घटनाओं का टास्क सौंपने को कहा गया है। ताकि बिना किसी शक के वे घटनाओं को अंजाम दे सकें।

 

 

इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ी

 

 

माहौल बिगाड़ने की साजिश के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। जम्मू के सांबा, कठुआ, पूंछ में आईबी व एलओसी पर लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की ओर से एंटी टनलिंग का काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा घाटी में सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नाके भी बढ़ाए गए हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत श्रीनगर-बारामुला और श्रीनगर-कुपवाड़ा हाईवे पर रोड ओपनिंग पार्टी को अलर्ट किया गया है।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: