30 दिसम्बर को पीएम करेंगे बहुप्रतीक्षित सुरिंगाड़ द्वितीय परियोजना लोकार्पण
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में तैयार की जा रही बहुप्रतीक्षित सुरिंगाड़ द्वितीय परियोजना का निर्माण को छह साल पूरे हो गए। हल्द्वानी से 30 दिसम्बर को पीएम मोदी इस योजना का लोकार्पण करने वाले है। इस योजना की शुरुआत से मुनस्यारी विकासखंड निवासियों को बिजली की होने वाली समस्या से निजात मिलेगा। यूजीवीएन लिमिटेड की बहुप्रतीक्षित इस परियोजना का काम गोगोल हाइड्रो लिमिटेड ने वर्ष 2015 में शुरू किया था। 50 करोड़ रुपये की इस परियोजना का निर्माण कार्य छह साल बाद पूरा हुआ है।
इस परियोजना के अंतर्गत 2.5-2.5 मेगावाट की दो मशीनों से मुनस्यारी विकासखंड के साथ ही पास के इलाकों को भी विद्युत सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम ने 26 दिसंबर को पावर प्लांट का निरीक्षण कर वीडियोग्राफी की है।इस परियोजना के चलते पूरे प्रदेश को 26.41 मिलियन यूनिट बिजली की आपूर्ति दी जाएगीं। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र पांगती ने कहा कि इस लघु परियोजना से सीमांत क्षेत्र को लाभ होगा। बारिश और हिमपात के दौरान होने वाली कटौती से निजात मिलेगी।