15 अगस्त, रक्षाबंधन पर तेजस एक्सप्रेस में सफर पर महिलाओं को मिलेगा कैशबैक
आईआरसीटीसी महिलाओं के ट्रेन सफर को खास बनाने के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को सफर करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट देगा।
लखनऊ : 15 अगस्त के अवसर पर आईआरसीटीसी ने देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाली महिलाओं को आठ दिन तक किराये का पांच फीसदी कैशबैक मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस 82501 और 82502 में 15 से 24 अगस्त तक सफर करने वाली महिलाओं को यह छूट मिलेगी।
भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लगभग चार महीने बाद शनिवार को पटरी पर लौटी तो नजारे बिल्कुल बदले हुए थे। राजधानी लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों का स्वागत किया गया और केक काटा गया। पहले दिन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 376 यात्रियों के साथ लखनऊ से रवाना हुई, जबकि देश के दिल कहे जाने वाले दिल्ली से 295 लोग आए।
लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर तेजस के आते ही यात्रियों का स्वागत किया गया। सुबह 6.09 बजते ही गार्ड ने सीटी बजाई और ऑटोमैटिक गेट बंद होते ही ट्रेन रवाना हो गई। इस शुरुआत पर नए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट भी किया।
एग्जीक्यूटिव क्लास EC-1 में यात्रा करने वाली महिला को बर्थडे पर आईआरसीटीसी प्रशासन ने केक काटकर तोहफा दिया। ट्रेन होस्टेस नवाबी परिधानों में दिखीं और यात्रियों के टिकट मोबाइल में देखकर कंफर्म किए गए। तापमान की जांच और लगेज के सैनिटाइजेशन के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में एंट्री दी गई। इससे पहले लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खोले गए करंट काउंटर से भी टिकट लिए गए।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने रवानगी से पहले बोगियों का निरीक्षण कर यात्रियों से फीडबैक भी लिया।
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होने वाला है पूरा, जल्दी ही भर सकेंगे फर्राटा