देश भर में बढ़ी ओमिक्रॉन दहशत, गुजरात के आठ जगह लगाया गया नाइट कर्फ्यू
लखनऊ। देश में ओमिक्रॉन के कई मामले मिलने के बाद आठ राज्यों के बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक लगाया गया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी ज्यादा संक्रामक है। यह वेरिएंट कितना घातक हो सकता है इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन वेरिएंट ने देश में अपने पांव पसार लिए है। सरकार भी पहले से ज्यादा सतर्क है।
गुजरात के इतने शहरों में नाइट कर्फ्यू
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, भावनगर,गांधी नगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात को एक बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रहेगी।
गुजरात में नए वेरिएंट के 11 मामले मिले
गुजरात में ओमिक्रॉन के 11 मामले मिल चुके है। रविवार को भी नए वेरिएंट के चार मामले मिले थे। ऐसे में गुजराज सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।
देश में अबतक 170 मामले सामने आए हैं
देश की बात करें त 170 ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आ चुके है। इनमें दिल्ली, केरल और यूपी में भी नए मामले सामने आए है।