IndiaIndia - World

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन का जारी है कहर, सामने आए 501 मामले

देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र0 में सबसे ज्यारदा 31 नए मामले सामने आए। इसके अलावा केरल में 19, तेलंगाना में 3, आंध्र प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 2 और मध्य  प्रदेश में कुल 9 मरीज ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्याय बढ़कर 501 हो गई है।

 

 

महाराष्ट्र में संक्रमण तेज

 

 

ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है। जबकि हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला केस दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में 31 नए मामले सामने आने के बाद ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 141 हो गयी है। जबकि 42 संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं दिल्ली में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 79, केरल में 57, तेलंगाना में 44, गुजरात में 43, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 8, बंगाल में 6, आंध्र प्रदेश में 6, जम्मू-कश्मीर में 3, चंडीगढ़ में 3, उत्तर प्रदेश में 2, लद्दाख में 1, उत्तराखंड में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या हो गयी है।

 

 

6,987 नए मामले आए सामने 

 

 

केंद्रीय स्वातस्य्एक  मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 162 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,47,86,802 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 4,79,682 पहुंच चुकी है। राहत की बात यह है कि बीते 59 दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम ही रहे हैं। मौजूदा वक्तह में रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 प्रतिशत है। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा देश में एक्टिव केस कम होकर 76,766 रह गए हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: