साढ़े तीस हजार बच्चों में उत्तराखंड के ओमदत्त ने मारी बाजी, देश के टॉप क्लास कॉलेज आरआईएमसी में लिया चयन
देहरादून। देहरादून के रायपुर के रहने वाले मास्टर कड़ी मेहनत रंग लाई है । जिससे उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। इस वर्ष उत्तराखंड से चयन राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिला पाने वाले ओमदत्त शर्मा एक मात्र छात्र है । इस कॉलेज में दाखिले के लिए तकरीबन साढ़े तीस सौ से अधिक बच्चे परीक्षा में बैठे थे। जिसमें से ओमदत्त ने बाजी मारी है। 13 वर्षीय ओमदत्त शर्मा हैरायपुर निवासी है उनकी मां पारुल शर्मा उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन में डाटा एंट्री के पद पर कार्यरत है और पिता ज्वाला दत्त शर्मा अपना व्यवसाय करते हैं। ओमदत्त की पूरी शिक्षा सेंट जोजफ्स में हुई है।
आरआईएमसी की वीडियो यूट्यूब पर देखी थी। इसके बाद आरआईएमसी में जाने की ललक उसमें जगी। इसके बाद उसने नेट से आरआईएमसी की पूरी डिटेल खंगाली।
ओमदत्त को जब यह ज्ञात हुआ कि आरआईएमसी भारत की उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक है तो उसने आरआईएमसी दाखिला लेने का फैसला ले लिया । फैसले के साथ ही वो कड़ी मेहनत और लगन से दाखिला लेने के लिए पढ़ाई में लग गए। जिसका नतीजा आखिरकार उन्होंने आरआईएमसी चयन ले लिया है। ओमदत्त को फुटबाल के साथ ही कभी-कभी क्रिकेट खेलना भी पसंद है। रॉक म्यूजिक सुनना उसे काफी पसंद है। उन्हें खुशी है कि उनके बेटे का चयन आरआईएमसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुआ है। उम्मीद है कि उनका बेटा भविष्य में भी उनका, उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेगा।