
सपा के साथ ही रहेंगे ओम प्रकाश राजभर ! कहा- जिसकी इज्जत ही नहीं, उसकी बेइज्जती कैसी
समाजवादी पार्टी द्वारा उपेक्षा किए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिसकी इज्जत ही नहीं उसकी बेइज्जती कैसी
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई लोग हमारे और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लेकर अफवाहें उड़ा रहे हैं लेकिन हम अपने गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हमारा गठबंधन प्रत्याशी ही जीतेगा। आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है इस सीट पर 23 जून को वोटिंग होगी वहीं बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तो बसपा नेता आलम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा उपेक्षा किए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिसकी इज्जत ही नहीं उसकी बेइज्जती कैसी है हमारी मंशा नहीं है कि हम उनसे कुछ मांगने जाएं क्योंकि हमारे पास 6 ही विधायक है अगर हमारे पास 20-25 विधायक होते तो फिर हम उसके हकदार होते।
मुरादाबाद:योगी के मंत्री के सामने ही भिड़े विधायक और बीजेपी नेता, जमकर हुई पिटाई
इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर हापुड़ की घटना को लेकर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि यहां पुर की घटना में मारे लोग पिछड़ी जाति के थे, इसलिए सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया।कानपुर हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर ऑफ परेशान था लेकिन नूपुर शर्मा के बयान से माहौल बिगड़ गया उन्होंने कहा कि कुल शर्मा पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा जाए।