![ओला-उबर हुए बंद, ऑटो टैक्सी ने बढ़ाये दाम, जाने क्या है मामला](/wp-content/uploads/2021/09/20180330113939-Uber-Ola.jpeg)
ओला-उबर हुए बंद, ऑटो टैक्सी ने बढ़ाये दाम, जाने क्या है मामला
संचालक एयरपोर्ट, ISBT और रेलवे स्टेशन के आस-पास भटकने भी नहीं दे रहें गाड़ियों को
ओला उबर हुए बंद, ऑटो टैक्सी ने बढ़ाये दाम। पर्यटन स्थल जाना हो या फिर अपने घर, राजधानी दून में ओला-उबर कंपनियों से जुड़ी 2,000 से अधिक टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है। शहर के किसी भी कोने से गाड़ियों की बुकिंग कराई जा सकती है लेकिन, दूसरे राज्यों से देवभूमि आने वाले जो भी पर्यटक जौलीग्रांट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या ISBT पहुंच रहे हैं उन्हें ओला-उबर गाड़ियां बुक करने के बावजूद मौके पर गाड़ियां नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/meteorological-department-issued-yellow-alert-read-full-news/
ओला-उबर हुए बंद, ऑटो टैक्सी ने बढ़ाये दाम
गौरतलब ओला-उबर की सुविधा का उपभोग करने वाले पर्यटक इन्हीं वाहनों में सफर करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि मोबाइल फोन से बुक की जाने वाली कंपनियों के वाहनों को स्थानीय ऑटो-टैक्सी संचालक एयरपोर्ट, ISBT और देहरादून रेलवे स्टेशन के आस-पास भटकने ही नहीं दे रहें हैं।
बता दें ओला, उबर कंपनियां पर्यटकों से गाड़ियों की बुकिंग तो कर रही हैं, लेकिन पर्यटकों को गाड़ियां पकड़ने के लिए टैक्सी संचालक जौलीग्रांट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT से काफी दूर बुला रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों को सामान और बच्चों के साथ काफी दूर जाकर गाड़ियां पकड़नी पड़ रही हैं। जिसके चलते पर्यटकों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
सुचना के अनुसार ओला-उबर जैसी कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ एक एग्रीगेटर पॉलिसी के तहत कोई समझौता नहीं किया है और न ही परिवहन विभाग को निर्धारित शुल्क जमा किया है। ऐसे में ओला-उबर कंपनियों को राज्य में कहीं भी गाड़ियां संचालित करने का अधिकार नहीं है।