UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को नही मिलेगी छुट्टी
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों की छुट्टी हुई रद्द। सीएम ने दिया निर्देश, चुनाव को शांतिपूर्ण खत्म कराने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम निर्देश जारी किए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश में कहा की अधिकारी इस चुनाव को शांतिपूर्ण खत्म कराने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें। अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए। सीएम ने साथ ही कहा कि ब्लॉक स्तर पर डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएं। जिसके चलते यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते 8 से 12 जुलाई तक की सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कल आदेश जारी करते हुए राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर पाबंदी लगा दी है। जारी आदेश में आगामी 8 जुलाई को शुरू होकर 10 जुलाई में खत्म होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने के चलते राज्य के किसी विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों की छुट्टी को रद्द करने की बात कही है।
आदेश में कहा गया है कि 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक किसी भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी को अत्यंत आवश्यक स्थिति में ही छुट्टी दी जाए। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की 826 क्षेत्र पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 17 सितंबर को खत्म हो जाएगा। इसे लेकर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
जारी हुई तरीकों के अनुसार, 8 जुलाई को दिए गए समय पर नामांकन पत्र दाखिल होगा और इसी दिन यानि 8 जुलाई को 3 बजे के बाद सभी नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 9 जुलाई को नामांकन पत्र वापस लेने के लिए उम्मीदवारों को एक मौका दिया गया है। वहीं, 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक केंद्रों पर मतदान होगा और 3 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कुंडली में पितृदोष अब चिंता का विषय नहीं, अपनाएं यह उपाये | सिर्फ The India Rise पर |