
TrendingUttar Pradesh
सरकारी पैसे पर ऐश नहीं कर सकेंगे अफसर, सीएम योगी ने लगाई रोक
अफसरों और कर्मचारियों के चश्मे की कीमत निर्धारित कर दी गई है। अब बाबू 4000 रुपये, सेक्शन
लखनऊ: सरकार के पैसे पर मौज करने वाले अधिकारियों पर सीएम योगी(cm yogi) आदित्यनाथ ने शिकंजा कसा है। सचिवालय में बैठे आला अफसरों और बाबू पर हंटर(hunter) चलाते हुए निर्देश दिए हैं कि, अब बाबू और आला अफसर(officers) महंगे चश्मे सरकार खर्चे पर नहीं बनवाएंगे। अभी तक अफसर और बाबू सरकारी खर्चे पर हजारों रुपये के चश्मे बनवाकर ऐश कर रहे थे।
राज्य के वित्त विभाग (finance) में अफसरों और कर्मचारियों के चश्मे की कीमत निर्धारित कर दी गई है। अब बाबू 4000 रुपये, सेक्शन अफसर 7000 और बड़े अफसर 10,000 रुपये से अधिक का सरकारी खर्चे पर चश्मा नहीं पहन सकेंगे।
सोमवार देर रात शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, वित्त विभाग द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा अधिकारी या कर्मचारी चश्मा बनवा कर नहीं पहन सकेंगे।