TrendingUttar Pradesh
फील्ड पर जनता से संवाद करे अधिकारी: डीएम अभिषेक प्रकाश
प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से अपने-अपने थाना क्षेत्र के तहत आने वाले स्थलों पर पीस कमेटी की बैठक की जाए।
लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था मजबूत किए जाने को लेकर एक बैठक बुलाई। बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी माह में गुड फ्राइडे, अलविदा की नमाज, ईद उल फितर, बुद्धपूर्णिमा, बड़ा मंगल, महावीर जी का मेला पर्व आयोजित होने हैं। ऐसे मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने, घोषित आयोजनों, कार्यक्रमों के कारण उत्पन्न होने वाले तनाव को कम करने, जन एवं जन संपत्ति की तथा लोक शांति कम होने से रोकने के मकसद से ग्रामीण क्षेत्र के तहत आने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से अपने-अपने थाना क्षेत्र के तहत आने वाले स्थलों पर पीस कमेटी की बैठक की जाए।
क्षेत्र में नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न संगठनों, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए उनसे भी शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अपील की जाए। थाना क्षेत्र में आने वाली बुज़ुर्ग महिलाएं एवं बालिकाओं के प्रति विशेष रूप से संवेदनशीलता रखते हुए उनकी समस्याओं का तत्काल रुप से निराकरण की कार्यवाही की जाए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने गौशाला एवं गोवंश की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि कि तहसील, सर्किल थाना क्षेत्र में आने वाले गौआश्रय केंद्र की सूची अपने पास रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किन केंद्रों में कितने गोवंश वर्तमान में है। उनके प्रवास, चारे भूसे, पीने का पानी की समुचित व्यवस्था है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसपी आर ए, सीओ मलिहाबाद, बीकेटी, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।